Nadan Ki Dosti

नादाँ की दोस्ती

जी के जलन

जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी की जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी की जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

तीर लगा ऐसा कि चैन नहीं आये
चैन नहीं आये

बार बार तड़पुं जिया टिल मिलाये
जिया टिल मिलाये

कर देना बावरि ये मीठी चुभन
जाने न बालमा प्रीत की अगन
नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

पगला न समजे निगाहो की बोलियां
निगाहो की बोलियां
कैसे भरेगी मुरादों की झोलिया
मुरादों की झोलिया
हार गयी दैया मै करके जतन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

छैला न जाने बतियो से जादू
बतियो से जादू

फिर भी समजता है अपने को साधु
अपने को साधु
कितना है सीधा है ये बाक़ा सजन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP