Radha Ke Pyare Krishna Kanhai

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
राधा के प्यारे कृष्णा कन्हाई
तेरी दुहाई, तेरी दुहाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे

तू उनका है कोई ना जिनका
हो जग सागर है मैं तिनका
तूफान से आज बचा ले
ओ मेरे पालन हारे
फरियाद मैं ले कर
तेरे द्वार आई
कृष्णा कन्हाई मोरे कृष्णा कन्हाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने बिगड़ी बनाई

संसार का तू है राजा
ओ निर्धन के काम भी आ जा
प्रीतम का साथ ना छूटे
बेकस की आस ना टूटे
मैं आशा की कलियाँ
चरणो में लाई
कृष्णा कन्हाई मोरे कृष्णा कन्हाई
हम भी हैं तेरे
कुछ तो दया कर
लाखों की तूने बिगड़ी बनाई
राधा के प्यारे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP