Phool Se Galon Pe

फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा
फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा

दिन है रसीले रंग रंगीले नैन नसीले हो

फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा

बहार आयी चमन में कली कली के लिए
हज़ार फूल खिले है तेरी ख़ुशी के लिए

ये तेरा प्यार ये तेरी हसी ये तेरी नज़र
ये तेरा प्यार ये तेरी हसी ये तेरी नज़र
बड़े हसीं बहाने है जिंदगी के लिए

दिन है रसीले रंग रंगीले नैन नसीले हो

फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा

गया करार दिल ए बेक़रार के दिन है
अरे यही तो मोहब्बत के प्यार के दिन है

तुझे सजाउ सवरू मेरे करीब तो आ
तुझे सजाउ सवरू मेरे करीब तो आ
ये तेरे रूप ये तेरे सिंगार के दिन है

दिन है रसीले रंग रंगीले नैन नसीले हो

फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा

दिलो की जीत हो हाथो में अपना हाथ रहे
मेरे लबों पे तेरा नाम तेरी बात रहे

चले जवान बहारो के गीत गाते हुए
चले जवान बहारो के गीत गाते हुए
कदम कदम पे मोहब्बत हमारे साथ रहे

दिन है रसीले रंग रंगीले नैन नसीले हो

फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा
फूल से गालों पे मतवारी चालो पे
मैं हु फ़िदा ओ दिलरूबा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE