Raat Sard Sard Hain

हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म
रात सर्द सर्द हैं
आ हा हा
चाँद जर्द जर्द है
आ हा हा
मेरे दिल मे प्यार का हल्का हल्का दर्द है
हा हा
रात सर्द सर्द हैं

हाये किस जहाँ मी आज खो गयी
आ हा हा
जाने जागती हू में तो सो गयी
आ हा हा
हाये किस जहाँ मी आज खो गयी
जाने जागती हू में तो सो गयी
हर ख़ुशी गले का हार हो गयी
हार हो गयी हार हो गयी

रात सर्द सर्द हैं
आ हा हा
चाँद जर्द जर्द है ओ ओ
आ हा हा
मेरे दिल मे प्यार का हल्का हल्का दर्द है
आ आ आ
रात सर्द सर्द हैं

धीरे धीरे दो दिलों के काफिले
आ हा हा ओ हो हो
धीरे धीरे दो दिलों के काफिले
अपने अपने मंजिलो के काफिले

शिकवे लबपे है ना दिल में है गिले
ना दिल में है गिले ना दिल में है गिले

हाये रात सर्द सर्द हैं

ओ ओ ओ
तेरा प्यार प्यार है की ख्वाब है
किस कदर हसी तेरा शबाब है
तेरा प्यार प्यार है की ख्वाब है
किस कदर हसी तेरा शबाब है
तू मेरे सवाल का जवाब है, हो जवाब है
हो जवाब है

हाये रात सर्द सर्द हैं
हा हा
चाँद जर्द जर्द है
हा हा
मेरे दिल मे प्यार का हल्का हल्का दर्द है
रात सर्द सर्द हैं
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP