Jab Tak Rahe Tan Mein Jiya

जब तक रहे तन में जिया
जब तक रहे तन में जिया
वादा रहा, ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
जब तक रहे तन में जिया
वादा रहा, ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये

धूप लगेगी जब जब तुमको सजना
ओ डारून्गी मैं आंचल की छैयां
साँझ पड़े जब थक जाओगे बलमा
वारूँगी मैं गोरी गोरी बैयां
डोलूँगी बनके चाँदनी मैं तेरे अँगना
डोलूँगी बनके चाँदनी मैं तेरे अँगना
जब तक रहे तन में जिया वादा रहा ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये

सारी जनम को अब तो अपने तन पे हाँ
ओ ओढ़ी चुनरिया मैंने साजन की
खिली रहे मुस्कान तेरी फिर चाहे
ओ लुट जाये बगिया मेरे जीवन की
मैं जीवन छोड़ दूँ छोड़ूँ न मैं तेरी गलियां
मैं जीवन छोड़ दूँ छोड़ूँ न मैं तेरी गलियां
जब तक रहे तन में जिया वादा रहा ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP