Raat Baaqi Baat Baaqi

रात बाकी बात बाकी होना है जो हो जाने दो
सोचो ना देखो तो देखो हाँ जाने जां मुझे प्यार से
सोचो ना देखो तो देखो हाँ जाने जां मुझे प्यार से
रात बाकी बात बाकी होना है जो हो जाने दो

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
कश्ती जवां दिल की तूफां से टकरा गयी
मंज़िल मोहब्बत की अब तो करीब आ गयी
आ देखले है क्या मज़ा दिल हार के
रात बाकी बात बाकी होना है जो हो जाने दो
सोचो ना देखो तो देखो हाँ जाने जां मुझे प्यार से

किसे नहीं मरने दोगी
ये क्या हो गया तुम्हे हां
तुम्हारे माथे पर पसीना क्यूं
किसकी मौत के बारे में सोच रहीं थीं
मेरी हं ह अरे मेरी ज़िन्दगी और मौत तो अब तुम्हारे साथ है
और प्यार करने वाले मौत से डरा नहीं करते
हे हो हो हो हो
ए हे हे हो हो हो हो हो
आगाज ये है तो अंजाम होगा हंसीं
दीवाने परवाने मरने से डरते नहीं
आगाज ये है तो अंजाम होगा हंसीं
दीवाने परवाने मरने से डरते नहीं
आ दिलरुबा खुलके ज़रा मिल यार से
रात बाकी बात बाकी होना है जो हो जाने दो
सोचो ना देखो तो देखो हाँ जाने जां मुझे प्यार से
सोचो ना देखो तो देखो हाँ जाने जां मुझे प्यार से
रात बाकी ला ला ला ला बात बाकी हं हं हं हं
होना है जो हो जाने दो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE