ह्म ह्म ह्म ह्म हा हा हा
हा हा हा हा हा हा
इतनी जल्दी न करो रात का दिल टूटेगा
आप जायेंगे तो ज़ज़्बात का दिल टूटेगा
इतनी जल्दी न करो आह आहा आहा हा आहा हा हा आहा हा हा दिल टूटेगा
सारी रात यु न जगे तो जवानी क्या
सुबह तक न चले तो कहानी क्या
ज़ुल्फ़ जो हमने बनाई थी
वो बिखरी भी नहीं
रंग पे आके ये महफ़िल
अभी निखरी भी नहीं
ज़ुल्फ़ जो हमने बनाई थी
वो बिखरी भी नहीं
रंग पे आके ये महफ़िल
अभी निखरी भी नहीं
शमा का साज़ का नगमा का दिल टूटेगा
हाय इतनी जल्दी न करो ह्म ह्म ह्म ह्म ला ला ला ला दिल टूटेगा
गर्म सांसो से जिस्म ज़रा पिघलने दीजिए
चाहने वालो के अरमान निकालने दीजिए
कम से कम प्यार का इलज़ाम तो लेते जाए
आज की रात का इनाम तो लेते जाए
कम से कम प्यार का इलज़ाम तो लेते जाए
आज की रात का इनाम तो लेते जाए
चल दिए आप तो हर बात का दिल टूटेगा
हाय इतनी जल्दी न करो रात का दिल टूटेगा
आप जायेंगे तो ज़ज़्बात का दिल टूटेगा
इतनी जल्दी न करो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký