Pyar Main Karoonga

प्यार मैं करूँगा, पसंद मैं करूँगा
प्यार मैं करूँगा, पसंद मैं करूँगा
मगर शादी होगी शादी Daddy की इजाज़त से

हो प्यार हो किसी का और फ़ैसला किसी का
प्यार हो किसी का और फ़ैसला किसी का
ना जी ना बाज़ आई मैं तो ऐसी मुहब्बत से
हो ओ प्यार मैं करूँगा, पसंद मैं करूँगा

कहते हैं Daddy किसी पर भी मर मिट किसी पर भी मर मीट बेटे
कहते हैं Daddy किसी पर भी मर मिट
पर मुझी से ले शादी का permit
पर मुझी से ले शादी का permit

राँझा ने किससे इजाज़त ली थी, मजनूँ ने किसकी नसीहत ली थी
राँझा ने किससे इजाज़त ली थी, मजनूँ ने किसकी नसीहत ली थी

तभी तो बेचारे वो रह गए कुँवारे
तभी तो बेचारे वो रह गए कुँवारे
मुझको है हमददीं उन लोगों की हालत से
हो नाजी ना बाज़ आई मैं तो ऐसी मुहब्बत से हो
प्यार मैं करूँगा, पसंद मैं करूँगा

हमने तुमने नैन लड़ाए, Daddy कहाँ से बीच में आए बोलो बोलो
हमने तुमने नैन लड़ाए, Daddy कहाँ से बीच में आए

Daddy न होते तो मैं भी न होता, बापू तुम्हारा जमाई को रोता
Daddy न होते तो मैं भी न होता, बापू तुम्हारा जमाई को रोता

ब्याह न सगाई बनने लगे जमाई
ब्याह न सगाई बनने लगे जमाई
शादी तक दिल रखो मुट्ठी मं शराफ़त से

मगर शादी होगी शादी Daddy की इजाज़त से हो
हो प्यार हो किसी का और फ़ैसला किसी का
नाजी ना बाज़ आई मैं तो ऐसी मुहब्बत से
मगर शादी होगी शादी Daddy की इजाज़त से
ओ ना जी ना जी ओ हाँ जी हाँ जी Daddy की इजाज़त से
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP