Raat Andheri Door Savera

रात अँधेरी दूर सवेरा
बरबाद है दिल मेरा हो
रात अँधेरी दूर सवेरा
बरबाद है दिल मेरा हो

आना भी चाहें आ ना सके हम
कोई नहीं आसरा
आना भी चाहें आ ना सके हम
कोई नहीं आसरा
खोई है मंज़िल रस्ता है मुश्किल
चाँद भी आज छुपा हो
रात अँधेरी दूर सवेरा
बरबाद है दिल मेरा

आह भी रोये राह भी रोये
सूझे न बाट कोई
आह भी रोये राह भी रोये
सूझे न बाट कोई
थोड़ी उमर है सूना सफ़र है
बेगाना साथ कोई हो
रात अँधेरी दूर सवेरा
बरबाद है दिल मेरा हो
बरबाद है दिल मेरा हो
बरबाद है दिल मेरा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP