Humka Aisa Waisa Na Samjho

अरे हमका का समझत
का कहा का समझत हो
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
अरे बाबू बड़े काम की चीज़
कौन बुरा है कौन भला है
अरे कौन बुरा है कौन भला है
हमको है तमीज़
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
ओ बाबू बड़े काम की चीज़

अरे एक दिन हम गए जंगल माँ
अरे एक दिन हम गए जंगल माँ
यहां मिल गए हमका डाकू
ससुरा मिल गए हमका डाकू
किसीके हाथ म बरछा भाला
किसके हाथ माँ चाकू
हा हा किसीके हाथ मे चाकू
हमने पूछा अरे हमने पूछा
कितने हो तुम तब वह बोले दस
हम कहा बस का कहा बस
ऐसा हाथ जमाया दो गज
धरती माँ गए दस दस दस
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
औ बाबू बड़े काम की चीज़

अरे इक दिन अपने गांव माँ
अरे इक दिन अपने गांव माँ
इक मेम शहर से आयी
इक मेम शहर से आयी
देखके अपनी मस्त जवानी
मन माँ वह मुस्काई
अरे मन मा वो मुस्कराइ
बड़े प्यार से
बड़े प्यार से उसने
हमका दिया गुलाबी फूल
हम कहा ी का डेट हो
हमका फूल का डेट हो फूल
हाथ जोड़कर फिर वह बोली हो
गयी हमसे भूल भूल भूल
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
बाबू बड़े काम की चीज़
कौन बुरा है कौन भला है
अरे कौन बुरा है कौन भला है
हमको है तमीज़
हमका ऐसा वैसा ना समझो
हम बड़े काम की चीज़
भैया बड़े काम की चीज़
बबुआ बड़े काम की चीज़
समझ गए ना क्या कहा हाँ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP