Chal Mere Bhai

ए फुट चल फुट ना
साल पीछा ही करता जा रहा है चल जा

चल मेरे भाई
चल चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हू तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई
चल चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हूँ तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई
चाँद हुवा आवारा सुबह का निकला तारा
चल मेरे भाई

अबे हाट

चल चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हूँ तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई

ए तू क्या समझ रहा है बे
मैंने शराब पी है हाँ
साले दूंगा खिच के अभी चल जा

तूने नही पी हाँ मैने पी है
तूने नही पी हाँ मैने पी है
जिसने भी पी ये आदत बुरी है
बहोत हो चुकी दुनिया सो चुकी
अब मान जा नही सर फोड़ता हू चल मेरे भाई

ए बहोत हो गया हाँ

चल चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हूँ तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई

मुझको यारो माफ़ करना मैं नशे मे हूँ क्या
मैं नशे मे हूँ

जिसका बड़ा भाई हो शराबी
छोटा पिए तो क्या है खराबी
जिसका बड़ा भाई हो शराबी
छोटा पिए तो क्या है खराबी
भला या बुरा तुम ही समझना
तुम पे फ़ैसला ये मैं छोड़ता हूँ
चल मेरे भाई

अबे बोल ना जा साले

अरे चल चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हूँ तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई

Taxi वेल ने भी ना बिठाया
टम टम वेल ने चाबुक दिखाया
हे Taxi वेल ने भी ना बैठाया
टम टम वेल ने चाबुक दिखाया

अपनी पीठ पर तुम्हे उठाकर
घोड़ा बनकर देख मैं दोड़ता हूँ

चल मेरे भाई
अबे नहीं जाना
चल चल मेरे भाई
बोल ना नहीं जाना
चल मेरे भाई
अबे साला घुसता ही चल जा रहा हाँ

बड़ा होके छोटे पे रोब डालता है हाँ
नहीं आता है ना नहीं आता है ना
तो जा मैं भी नहीं जाता कट्टी
बोलदिया ना कट्टी कट्टी कट्टी

तू जानेमन है जाने जिगर है तेरे लिए जान भी हाज़िर है
तू जानेमन है जाने जिगर है तेरे लिए जान भी हाज़िर है

मुझसे इस कदर प्यार है अगर ला दे ये बोतल मैं तोड़ता हूँ

आर नहीं नहीं नहीं
चल मेरे भाई हाँ
अरे चल चल मेरे भाई तेरे हाथ जोड़ता हूँ
हाथ जोड़ता हूँ तेरे पाँव पड़ता हूँ चल मेरे भाई

बोल ना नहीं आता हूँ
अरे चल मेरे भाई
अरे घुसता ही चल आरहा है
हाँ चल मेरे भाई
हंहाँ आ गया ना लाइन पे

चल चल मेरे भाई (चल चल मेरे भाई)

हाँ

चल चल मेरे भाई चल चल मेरे भाई (चल चल मेरे भाई चल चल मेरे भाई)

आहाँ

चल चल मेरे भाई चल चल मेरे भाई (चल चल मेरे भाई चल चल मेरे भाई)
चल चल मेरे भाई (चल चल मेरे भाई)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE