Pyar Mil Jaye Piya Ka

प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
गोरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
तोड़े से ना टूटे..छोड़े से ना छूटे
ऐसे बंध जाए…ऐसे बंध जाए…
प्रीत हो जाए अमर ये
प्रीत हो जाए
प्रीत की रीत हो जाए….

रंग में रंग जाए
सिंदूरी रंग में रंग जाए
हो हम भी ऐसे रंग जाए
गोरी मय्या जैसी रंगी हैं
शिवजी क रंग मे
हो हम भी ऐसे रंग जाए
हम ने जो स्पाने बुने है
आँखूं में जो सजे है
पूरे हो जाईए….पूरे हो जाए..
जन्मो जन्मो तक
पिया का साथ मिल जाईए…
पिया का साथ मिल जाईए…

प्रीत साजन की यह जग में सबसे प्यारी है
ये जग में सबसे न्यारी है
साजाना के प्यार बिन कसे कटे दिन रे
बिताना पल पल भारी है
हम को ऐसा करना
कामना पूरी करना जो हमरी है
जो हमरी है
प्रीत काम ना हो सजन की
गोरी शंकर से प्राथना यही हमारी है

चेहरा अंजाना है अब तक
चेहरा अंजाना ये दिल फिर क्यों धड़कता है
किसकी आहत है नजाने
किसकी आहत है ये दिल फिर क्यों धड़कता है
हां ये दिल क्यों धड़कता है
हां ये दिल क्यों धड़कता है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP