झूमती है काली काली काली काली
ऐसी तो पहले न थी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
तुम जो मिले हो दिलनशी
मुझको लगे दुनिया
हसीं हसीं हसीं
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आ गए
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आ गए
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आगये
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आगये
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
हो ज़हील ज़ारना चाँद
सूरज की नहीं है आरज़ू
ज़हील ज़ारना चाँद
सूरज की नहीं है आरज़ू
आप मेरी हसरतें है
आप मुझको भा गए
आप मेरी हसरतें है
आप मुझको भा गए
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आगये
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
हो आपको पाकर दुनिया की
साड़ी नेमत मिल गयी
सारे जग की इस जहाँ में
मुझको चाहत मिल गयी
मुझको चाहत मिल गयी
आपको पाकर दुनिया की
साड़ी नेमत मिल गयी
सारे जग की इस जहाँ में
बहके बहके दिल के अरमान
अपनी मंज़िल पा गए
बहके बहके दिल के अरमान
अपनी मंज़िल पा गए
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आगये
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
आपके एहसास से उठती
है दिल में चुभन
आपकी खुशबू से दिल का
महका महका है चमन
महका महका है चमन
हो आपके एहसास से उठती
है दिल में चुभन
आपकी खुशबू से दिल का
महका महका है चमन
महका महका है चमन
आपके आने से जितने
फूल थे शरमा गए
आपके आने से जितने
फूल थे शरमा गए
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
प्यार बनके आप मेरी
ज़िन्दगी में आगये
मेरे दिल की धड़कनों में
रूह बनके छा गए
रूह बनके छा गए
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup