रु रु रु रु रु रु रु रु
पवन चले सनन सनन
चूड़ी बोले खनन खनन
पायल बोले छनन छनन
मनवा बोले सजन सजन
प्यार क्या होता है औ औ
प्यार क्या होता है यह मुझको सिखाने वाले
प्यार क्या होता है यह मुझको सिखाने वाले
तेरे सदके मेरी आँखों में समाने वाले
मेरा दिल और मेरा चैन चुराने वाले
मेरा दिल और मेरा चैन चुराने वाले
तेरे सदके मेरी आँखों में समाने वाले
प्यार क्या होता है हो
मैंने कुछ और न चाहा है कभी तेरे सिवा
मैं तुम्हारी हूँ मुझे तो है सनम इतना बता
दो गाड़ी में ही मुझे अपना बनाया तुमने
आज जीने का नया ढंग सिखाया तुमने
सोये अरमानो को
सोये अरमानो को चुपके से जगाने वाले
सोये अरमानो को चुपके से जगाने वाले
तेरे सदके मेरी आँखों में समाने वाले
प्यार क्या होता है हो
झूम उठी कली कली महकने लगी दिल की कली
धड़क धड़क जाए जिया प्यार तूने जबसे किया
जाने क्या रंग दिखायेगा यह दीवाना पन
कोई पहरा कोई बंधन न माने यह मैं
मेरी हर एक तमन्ना पे निखार आया है
तेरे बन्दे को मुझे अपने पे प्यार आया है
मेरी धड़कन में
मेरी धड़कन में यु धड़कन को मिलाने वाले
मेरी धड़कन में यु धड़कन को मिलाने वाले
तेरे सदके मेरी आँखों में समाने वाले
प्यार क्या होता है यह मुझको सिखाने वाले
तेरे सदके मेरी आँखों में समाने वाले
मेरा दिल और मेरा चैन चुराने वाले
तेरे सदके मेरी आँखों में समाने वाले
प्यार क्या होता है हो