आ से अल्लू ब से बुधु
सी से चिकनी द से दिल
ए से एल फ से फूल फूल फूल फूल
सतत उप योउ फूल हे
इश्स लड़की की कम हैं अकल
अरे इस लड़की की कम अकल
सूरत हैं ना इसकी सकल
करती हैं लैला की नकल
मजनू नहीं मिलेगा जा रे जा
हे चुल्लू भर
पानी में डब्व जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
इश्स लड़की की कम हैं अकल
अरे इस लड़की की कम अकल
सूरत हैं ना इसकी सकल
करती हैं लैला की नकल
मजनू नही मिलेगा जा रे जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
जांगले में बंद करो
लड़की ये जगली हैं
गले पढ़ जाएगी
बिल्कुल ही पगली हैं सतत उप
देखो देखो लड़की अठवे अचांबे की
बिजली ही घुल हैं बिजली के खंबे की
अरे देखो देखो लड़की
अठवे अचांबे की
बिजली ही घुल हैं बिजली के खंबे की
ठिगनी हैं लेकिन सोचती हैं लंबे की
खुद को समझती हैं हेरोइन बॉम्बे की
अरे ना चेहरे पे तेरे नमक
ना आँखो में तेरी चमक
अरे ना चेहरे पे तेरे नमक
ना आँखो में तेरी चमक
हीरो नही मिलेगा जा रे जा
छू छू छू छू छू हे
चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
हे चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
सरफ़िरी ये लड़की बड़ी मगरूर हैं
चेहरा तो देखा जैसे तंदूर हैं
योउ सिल्ली बड़ी बड़ी आँखे
तिरछी निगाहे हैं
नखरे तो देखो
हॉलीवुड से आए हैं
अरे बड़ी बड़ी आँखे
तिरछी निगाहे हैं
नखरे तो देखो
हॉलीवुड से आए हैं
देसी लड़की अंग्रेज़ो का रूप जड़ती हैं
खाली पीली जा जा स्टाइल मरती हैं
माँग ले माफी आए लड़की
किस रास्ते से बागेगी
आरेमांग ले माफी आए लड़की
किस रास्ते से बागेगी जा रे जा
छू छू छू छू छू हे
चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
अरेछुल्लू भर पानी में डब्व जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
इस लड़की की कम हैं अकल
अरे इस लड़की की कम अकल
सूरत हैं ना इसकी शक्ल
करती हैं लैला की नकल
मजनू ना मिलेगा जा रे जा
हे चुल्लू भर पानी में डूब जा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
हे चुल्लू भर पानी में डूब जा हा
चुल्लू भर पानी में डूब जा
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup