Priyatamma

My love मेरी प्रियतमा
मैं ही मेरी प्रियतमा
कल तक था मैं कलियो की धूल
तूने किया आसमान
अहसान का तेरे ये हैं कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली हैं जान

दामन मेरा आचल तेरा
ऐसे बँधे तकदीर से
खुलते नहीं सातो जानम
अब ये किसी तबदिर से
अब कौन हमको करेगा जुड़ा
के प्यार हैं आप अपना खुदा
चाहत तो बस जीना जाने
मारना क्या हैं ये क्या जाने
तू गम का कर मेरी जान
अहसान का तेरे ये कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली हैं जान

हा हा हा हा हा हा हा हा
ल ल ला ला ल ल ला ला ला
हा हम्म्म हा हा

मेरे लिए मुख पे कभी
उलझे से बाल बिखरे नही
वरना इस आँधियरे में
खो जौंगा फिर मैं कही
आसू की एक बूँद तेरी कसम
मुझको ना होगी समुंदर से कम
उसकी लहरो में फिर जानम
डूबेगा ये सारा आलम
मैं भी बचूँगा कहा
अहसान का तेरे ये कमाल
के हो गया आज मैं बेमिसाल
पत्थर था मैं तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान
My love मेरी प्रियतमा
मैं ही मेरी प्रियतमा
पत्थर था मैं तेरे प्यार ने
पत्थर में डाली है जान
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP