Premika Ne Pyar Se

उउ है उउ है उउ येह उउ है
प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया
तेरे वास्ते है नीलम जैसा
प्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया
तेरे वास्ते है सोने जैसा
प्रेमिका को तीर्थ मानो
प्यार को भी स्वर्ग जानो
प्यार के संगीत में
मम्म मोहिनी सुरागिनी
प्यार के संगीत में
मम्म मोहिनी सुरागिनी

हम्म्म हम्म हम्म्म हम्म्म
सा नि सा
सा रे गा रे सा नि पा नि सा
सा गा म म पा म गा रे सा
सा नि सा
सा रे गा रे सा नि पा नि सा
सा गा म म पा म गा रे सा

ना ना ना ना र ना ना ना ना ना र ना

प्रेमिका ने प्यार से जो भी लिख दिया
मेरे वास्ते है काव्य के सामान

दिलरुबा ने प्यार से जो भी दे दिया
मेरे वास्ते प्रसाद के सामान

फूलमाला दो रुपैया
तेरी ज़ुल्फ़ में सजा फूल सौ रुपैया

जो मिठाई एक रुपिया तुमने मुंह लगा के
मुझको दी तो लाख रुपया

साजना ने प्यार से छू लिया
जिन्हे वो शूल है फूल जैसे
साजना बिना बिछे जो
सुनी सेज पे वो फूल है शूल जैसे

प्रेमिका को तीर्थ मानो
प्यार को भी स्वर्ग जानो

प्यार के सगीत में हूँ हूँ मोहिनी सुरागिनी
प्यार के सगीत में हूँ हूँ मोहिनी सुरागिनी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE