Aashiq Hoon Main

ये क्या शेखर वो दोनो तो ऐसे ही चले गये
उन्हे जलाने का मोका ही नही मिला

आज के लिए इतना काफ़ी है संजना
आगे आगे देखो होता है क्या

What the hell are you [A7doing
बोहोत प्यार आ रहा है तुम पर
But लोग देखेंगे तो क्या सोचेंगे

Who cares जो देख रहे है उन्हे देखने दो
और जो जल रहे है उन्हे जलने दो

Okay

आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर
मुझे देखले बस एक नज़र
आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर
मुझे देखले बस एक नज़र
बहारों का समा है हमारा दिल जवान है
ये बैरी ज़माना जले तो जले

आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर
मुझे देखले बस एक नज़र
आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर
मुझे देखले बस एक नज़र
बहारों का समा है हुमारा दिल जवान है
ये बैरी ज़माना जले तो जले

आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर

मुझपे अपने हुस्न की बिजली ना गिरा
आ चेहरे पे डाल दूँ ज़ुल्फ़ों की घटा
ख्वाबों की हूर है तू
क्यों मुझसे दूर है तू
हे खुश्बू की राहों में
आ मेरी बाहों में

मैं सीने से लगा लू ख़यालों में बसा लून
ये बैरी ज़माना जले तो जले

मेरे सामने महबूब है
मौसम जवान क्या खूब है

वफ़ा अफ़साना लिखेंगे जानेजाना
ये बैरी ज़माना जले तो जले

हन हन जानेजिगर

अब ना होगा कम कभी उलफत का नशा
करती है पागल मुझे तेरी हर अदा
इतना ही कहना है
पलखों में रहना है
एक लम्हा एक भी दिन
जीना क्या तेरे बिन

ये मेरी ज़िंदगानी है तेरी ही कहानी
ये बैरी ज़माना जले तो जले

कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूँ
ऐसी ही क्यों दूरी सहूं

निगाहों में बसाऊं मैं तेरी बन जाऊ
ये बैरी ज़माना जले तो जले

आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर
मुझे देखले बस एक नज़र

आशिक़ हूँ मैं जानेजिगर
मुझे देखले बस एक नज़र

बहारों का समा है हुमारा दिल जवान है
ये बैरी ज़माना जले तो जले जले

जले तो जले
ये बैरी ज़माना जले तो जले (जले तो जले)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP