ता ता ताता ता ता
ता ता ताता ता ता
What you gonna do yeah
Yeah girl tell me a tell me
जितना तू शरमाये उतना तू घबराये
गुमसुम सी रहती है तुझे क्या होता जाये
जितना तू शरमाये उतना तू घबराये
गुमसुम सी रहती है तुझे क्या होता जाये
ह्म मुझे क्या हुआ है क्या हो गया है
कुछ मिल गया है कुछ खो गया है
यह क्यों होता है इतना पता है
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
ओ ओ ओ ओ हो
प्रेम की गलियों में जाती क्यों
चुपके से फिर लौट आती क्यों
गीत प्रेम के तुम गाती हो क्यों
गाते गाते रुक जाती हो क्यों
कुछ उसने किया है दिल छीन लिया है
मेरे आस पास ही देखो वो छुपा हे
यह क्यों हुआ है इतना पता है
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
ओ ये ए ए ए तू रु तू तू
खोयी खोयी सी तुम रहती हो क्यों
प्रेम को इतना चाहती हो क्यों
तनहा तनहा तुम रहती हो क्यों
दर्द प्रेम का तुम सेहती हो क्यों
मैंने प्रेम किया है दिल उसे दिया है
मैं कहूँगी उसको तू मेरा पिया है
यह क्यों हुआ है इतना पता है
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम