Aamdani Atthanni

ताक चिकी चिकी चा ताक चुन ताक चुन ताक चुन ताक चुन
ताक चिकी चिकी चा ताक चुन ताक चुन ताक चुन ताक चुन

दुनिया ये गोल है अदार से पोल है
रुपे का मोल है बाकी सब झोल है
इनकम हो अदा तो पत्नी मारे डंडा
जीवन की गाड़ी भावर में है
बड़ा problem [A]है भैया
क्युंकी आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया

आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
है यही सबकी टेंशन लाइफ लंबी छोटी पेंशन
अब कैसा गुजरा हो भइया
यहीं प्रॉब्लम है ऑल इंडिया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
है यही सबकी टेंशन लाइफ लंबी छोटी पेंशन
अब कैसा गुजरा हो भइया
है यही अब क्या करे भैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया

पहली तारिख जब आती है, तो बिरयानी पाक जाती है
ग्यारा तारिख जब आती है, अचार की नौबत आ जाती है
महागा_आई ने सबको मारा, बैंड बाजी खुशी की
लेनादार की लाइन लगे हैं, मार पड़े बनियो की हाय
मार पड़े बनियो की
है यही सबकी टेंशन लाइफ लंबी छोटी पेंशन
अब कैसा गुजरा हो भइया
हैं बहुत मुश्किल है भैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया

बीवी मांगे जब भी साडी
मिया बोले आई एम सॉरी
छोडो शॉपिंग छोडो थिएटर
काम चला_ओ टीवी देखाकर
टाटा बिरला के घर देना अगला जन्म हम तुम
याहि मगना चाहे गर मिल जा_ए ब्रह्मा विष्णु हां
है यही सबकी टेंशन लाइफ लंबी छोटी पेंशन
अब कैसा गुजरा हो भइया
टेंशन ही टेंशन है भैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया

भुखा रहना जब पदता है
भगवान का गला याद आता है
तोड़े जो गला छिल्लर मिलाती है
चाय भी वही नहीं बनती है
मध्यम वर्ग की कड़क है इसत्री पर खासा है खली
बीस से लेकर तीस के दिन वो खाली बाजा_ए थाली है
है यही सबकी टेंशन लाइफ लंबी छोटी पेंशन
अब कैसा गुजरा हो भइया
चल निकल ले भैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
है यही सबकी टेंशन लाइफ लंबी छोटी पेंशन
अब कैसा गुजरा हो भइया
यहीं प्रॉब्लम है ऑल इंडिया

आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
आमदानी अथान्नी खरचा रुपैया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE