ओ ओ ओ ओ ओ
हम लोगो को समझ सको तो
हम लोगो को समझ सको तो, समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे, उतनी होगी हैरानी
हम लोगो को समझ सको तो, समझो दिलबर जानी
जितना भी तुम समझोगे, उतनी होगी हैरानी
अपनी छत्री तुमको देदे, कभी जो बरसे पानी
कभी नये packet मे, बेचे तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
ला ला ला ला ला ला ला ला
थोड़े अनाडी है थोड़े खिलाड़ी, रुक रूक्के चलती है अपनी गाड़ी
थोड़े अनाडी है थोड़े खिलाड़ी, रुक रूक्के चलती है अपनी गाड़ी
हमे प्यार चाहिए और कुछ पैसे भी
हम ऐसे भी है हम है वैसे भी
हम लोगो को समझ सको तो, समझो दिलबर जानी
उल्टी सीधी जैसी भी है, अपनी यही कहानी
थोड़ी हम मे होशियारी है, थोड़ी है नादानी
थोड़ी हम मे सच्चाई है, थोड़ी बेईमानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आँखो मे कुछ आँसू है कुछ सपने है
आँसू और सपने दोनों ही अपने है
आँखो मे कुछ आँसू है कुछ सपने है
आँसू और सपने दोनों ही अपने है
दिल दुखा है लेकिन टूटा तो नहीं है
उमीद का दामन चूका तो नहीं है
हम लोगो को समझ सको तो, समझो दिलबर जानी
थोड़ी मजबूरी है, लेकिन थोड़ी है मनमानी
थोड़ी तू तू मैं मैं है, और थोड़ी खीचा तानी
हम मे काफ़ी बातें है, जो लगती है दीवानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký