पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे
मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे
मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
कल तक जिसके सपने देखे
आज वोह मेरे साथ है
मुझको अब यह होश नही है
यह दिन है के रात है
आशिक तेरा दिल है मेरा
करता है यह आशिकि
तू है चंचल शोक हसीना
तू है मेरी जिन्दगी
तेरे प्यार मे जानम
मेरा हर दिन हर पल गुलजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
छोडो साड़ी शर्म-ओ-हया तुम प्यार से भी कुछ काम लो
ऐसा मौका जाने मत दो मेरी बाहे थाम लो
हर सीने की धड़कन मै हु हर दिल मुझपे है फ़िदा
लेकिन मेरे दिल को भाये ज़ालिम तेरी ही अदा
दिल पे आज हमारे अब तोह सनम तेरा इख्तियार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
दिलकश आंखे निखरा चेहरा शीशे जैसा यह बदन
हाय ऐसे चमके रूप तुम्हारा जैसे पानी मे किरण
शहरो की इन गलियो मे है चर्चे तेरे नाम के
इतने सारे हुस्न के जलवे प्यार बिना किस काम के
मुझको गले से लगा लो जान-ए-जाना मेरा दिल बेजार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký