Parde Mein Rahne Do

पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

मेरे पर्दे में लाख जलवे है
कैसे मुझसे नज़र मिलाओगे
जब ज़रा भी नकाब उठाउंगी
जब ज़रा भी नकाब उठाउंगी
याद रखना के
याद रखना के
जल ही जाओ गे
हां तो पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
उई उई अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

हुस्न जब बेनक़ाब होता है
वो समा लाजवाब होता है
खुद को खुद की खबर नहीं रहती
खुद को खुद की खबर नहीं रहती
होश वाला भी
होश वाला भी होश खोता है
हां तो पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
उई अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

हाय जिसने मुझे बनाया है
वो भी मुझको समझ न पाया है
मुझको सजदे किये है इंसान ने
मुझको सजदे किये है इंसान ने
इन फरिश्तों ने
इन फरिश्तों ने सर जुकाया है
हां तो पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
उई अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

उई उई उई उई अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा
अल्लाह मेरी तौबा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE