O Diwanon Dil Sambhalo

ला ला ला ल ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

ओ ओ ओ दीवानो दिल सम्भालो
दिल चुराने आयी हूँ मैं
तुम न मानो आग पानी में
लगाने आई हूँ मैं
नर्गिसी सी आँखों से
शबनमी गलो से
रेशमी बालों से
ओ ओओ
ओ दीवानो दिल सम्भालो
दिल चुराने आयी हूँ मैं
तुम न मानो आग पानी मैं
लगाने आई हूँ मैं आह
ला ला ला ला ला ला ला

पास आते बड़े ही
खूबसूरत बहनो से
मैं करुँगी यही दो चार
बाते दीवानों से
और शामाउंगी
लूट ले जाऊंगी
फिर नहीं आऊंगी
ओ दीवानो दिल सम्भालो
दिल चुराने आयी हूँ मैं
तुम न मानो आग पानी में
लगाने आई हूँ मैं

डुई डुई डुई डुई डुई डुई डुई

रु रु रु रु रु रु रु रु रु रु

डुई डुई डुई डुई डुई डुई डुई

रु रु रु रु रु रु रु रु रु रु

डुई डुई डुई डुई डुई डुई डुई

डुई डुई डुई डुई डुई डुई डुई

देख लेना अभी जादू
चलेगा निगाहो का
दिल लगी में खबर तुमको न होगी
मोहब्बत क्या
बातों ही बातों में इन मुलाकातों में
इन हसीं रातों में
तुम न मानो आग पानी मैं
लगाने आई हूँ मैं
नर्गिसी सी आँखों से
शबनमी गलो से
रेशमी बालों से
ओ ओओ
ओ दीवानो दिल सम्भालो
दिल चुराने आयी हूँ मैं
आयी हूँ मैं
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP