Oh Jane Jana Idhar To Aana

हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा

ओ जाने जाना इधर तो आना
ओ जाने जाना इधर तो आना
मज़ा जो घर में कहा Hotel में
नशा है झूठा बंद बोतल में
दिखा दूँ दुनिया के सारे नज़ारे ज़रा तू मुझसे नज़र तो मिला
ओ जाने जाना इधर तो आना
ओ जाने जाना इधर तो आना
मज़ा जो घर में कहा Hotel में
नशा है झूठा बंद बोतल में
दिखा दूँ दुनिया के सारे नज़ारे ज़रा तू मुझसे नज़र तो मिला
ओ जाने जाना इधर तो आना

बोलती है ये गुलाबी राते
आ मुझे बता तू दिल की बाते
ना दूर जा ऐसे तू पास आ मेरे
पूरे करूँगी मैं अरमान सब तेरे
तुझे नाच के दिखला दूँ
आ मैं तुझे बहला दूँ
तुझे नाच के दिखला दूँ
आ मैं तुझे बहला दूँ
फिर आएँगी महकी बहारे दिल की गलियो में कलिया खिला
ओ जाने जाना इधर तो आना
ओ जाने जाना इधर तो आना

आज ना रुकूंगी मैं दीवानी
अरे रोक लूँगी मैं तुझे दिल जानी
मैं प्यार से तेरा हर जख्म भर दूँगी
मैं हर ख़ुशी अपनी तेरे नाम कर दूँगी
तेरे गम सभी भुला दूँ
बैचेनिया मिटा दूँ
तेरे गम सभी भुला दूँ
बैचेनिया मिटा दूँ
तेरे कदमो में उमर बिता दूँ मेरी ज़ुल्फो के साए में तो आ
ओ जाने जाना इधर तो आना
ओ जाने जाना इधर तो आना
मज़ा जो घर में कहा Hotel में
नशा है झूठा बंद बोतल में
दिखा दूँ दुनिया के सारे नज़ारे ज़रा तू मुझसे नज़र तो मिला
ओ जाने जाना इधर तो आना
ओ जाने जाना इधर तो आना आना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE