O Data De Humko Bhi Ek Nyara Bangla

ओ दाता ओ दाता
दे हम को भी एक प्यारा बांग्ला
अरे हम भी तेरे चाहने
वालो मे है ओ दाता ओ दाता
दे हम को भी एक प्यारा बांग्ला
अरे हम भी तेरे चाहने
वालो मे है ओ दाता ओ दाता

मोटर मे जाए फिर
हम भी शान से ओह एस एस
और सलामी ले हम
भी डरबान से ओह यॅ हो
पाँव हमारे चूमते
कालीन हो आह हा हा
डाए बाए पिच्चे
नौकर तीन हो हुर्र्ररर
फिर देगा पखा
ठंडी ठंडी हवा
दिल को उड़ाए लिए जाए
ओ हो हो दिल को उड़ाए
लिए जाए ओ दाता ओ दाता
दे हम को भी एक प्यारा बांग्ला
अरे हम भी तेरे चाहने
वालो मे है ओ दाता ओ दाता

खुले आँख और बिस्तर
पर चाय मिले ए बैरा
रेडियो पे कोई फिल्मी धुन बजे
ए मालिक जो उल्टे गाते
वो कर करने चले
Oh Yes Yes
आजू बाजू ठंडे
खाँ मारे चले हर
मरने से पहले मिल जाए यही
कहते है जन्नत जिसे
ओ हो हो कहते है जन्नत जिसे
ओ दाता ओ दाता
दे हम को भी एक प्यारा बांग्ला
अरे हम भी तेरे चाहने
वालो मे है ओ दाता ओ दाता

लाखो का ध्नधा हो
टेलिफोन से वाह वाह
लदान का बिज़्नेस हो
देहरादून से अरे वाह वाह
मिलने आए सेठ बगले पे बड़े
अच्च्छा जी
यूँ ही बटावा कंपनी
अपनी चले अच्च्छा जी
मीना कुमारी गीता बाली
देव अनद आ हा हा
देख के हमे जल जाए
ओ हो हो देख के हमे जल जाए
ओ दाता ओ दाता
दे हम को भी एक प्यारा बांग्ला
अरे हम भी तेरे चाहने
वालो मे है ओ दाता ओ दाता
दे हम को भी एक प्यारा बांग्ला
अरे हम भी तेरे चाहने
वालो मे है ओ दाता ओ दाता
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE