Na Tum Jano Na Hum

ए एम्बे ओ वेनाब्दे वेयो वेयो
ए एम्बे ओ वेनाब्दे वेयो वेयो

क्यों चलती है पवन
क्यों झूमे है गगन
क्यों मचलता है मन
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम

क्यों आती है बहार
आ आ आ
क्यों लुटता है करार
रू रू रू
क्यों होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम

ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ला ला ला ला ला ला (ओ ओ ओ)

ये मदहोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
तसव्वुर में है किसकी परछाईयाँ

रा रा रा रा रा रा

ये भीगा समां, उमंगें जवां
मुझे इश्क ले जा रहा है कहाँ
क्यों गुम है हर दिशा
क्यों होता है नशा
क्यों आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम

धड़कता भी है, तड़पता भी है
ये दिल क्यों अचानक बहकता भी है

ला ला ला ला ला ला

महकता भी है, चहकता भी है
ये दिल क्या वफ़ा को समझता भी है
क्यों मिलती है नज़र
ह्म ह्म ह्म
क्यों होता है असर
ह्म ह्म ह्म
क्यों होती है सहर
ना तुम जानो ना हम
ना तुम जानो ना हम
क्यों चलती है पवन
क्यों झूमे है गगन
क्यों मचलता है मन
ना तुम जानो ना हम
क्यों आती है बहार
क्यों लुटता है करार
क्यों होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम
ओ ओ ओ
ना तुम जानो ना हम

ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE