डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दो पैसे की दुल्हन लेगा
छे पैसे का हार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दो पैसे की दुल्हन लेगा
छे पैसे का हार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दूल्हा छोटा छोटा सा
दुल्हन मोटी मोटी सी
दूल्हा छोटा छोटा सा
दुल्हन मोटी मोटी सी
मिया हलके फुल्के से
बेगम डबल रोटी सी
सोमवार को जो सोये
तो जगे शुक्रवार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
हलवा पूरा आठ शेर
और साथ पुरिया खाये
हलवा पूरा ाथ शेर
और साथ पुरिया खाये
फिर भी दुल्हन
शर्म के मारे
भूखी ही रह जाये
अस्सी गज की बेचारी
को तंग पड़े सलवार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
प्यार जो आये मुन्ने पर तो
उसको गोद में लेले
प्यार जो आये मुन्ने पर तो
उसको गोद में लेले
गाये छोटा सा बलमा
मेरे अंगना बिल्ली खेले
नाचे झूमे मुखड़ा चुमे
मुन्ने का सो बार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दो पैसे की दुल्हन
लेगा छे पैसे का हार
ओ डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना हो मुन्ना जायेगा बाजार
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup