Munna Jayega Bazaar

डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दो पैसे की दुल्हन लेगा
छे पैसे का हार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दो पैसे की दुल्हन लेगा
छे पैसे का हार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार

दूल्हा छोटा छोटा सा
दुल्हन मोटी मोटी सी
दूल्हा छोटा छोटा सा
दुल्हन मोटी मोटी सी
मिया हलके फुल्के से
बेगम डबल रोटी सी
सोमवार को जो सोये
तो जगे शुक्रवार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार

हलवा पूरा आठ शेर
और साथ पुरिया खाये
हलवा पूरा ाथ शेर
और साथ पुरिया खाये
फिर भी दुल्हन
शर्म के मारे
भूखी ही रह जाये
अस्सी गज की बेचारी
को तंग पड़े सलवार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार

प्यार जो आये मुन्ने पर तो
उसको गोद में लेले
प्यार जो आये मुन्ने पर तो
उसको गोद में लेले
गाये छोटा सा बलमा
मेरे अंगना बिल्ली खेले
नाचे झूमे मुखड़ा चुमे
मुन्ने का सो बार
डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना जायेगा बाजार
दो पैसे की दुल्हन
लेगा छे पैसे का हार
ओ डारी रे डरी डरी
दर है कल इतवार
हो मुन्ना हो मुन्ना जायेगा बाजार
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE