Ae Jane Tamanna Jane Bahar

ए जाने तमन्ना ए जाने बहार
ए जाने बहार
ए जाने तमन्ना ए जाने बहार
ए जाने बहार
मुझे तुम मिले जिंदगी मिल गयी है

ए जाने गुलिश्तां ए मेरी जाने जाना
ए मेरी जाने जाना
तेरे प्यार से रौशनी मिल गयी है

ए जाने तमन्ना ए जाने बहार
ए जाने बहार

मुझि से उल्फ़त बता क्यों छुपाई
बता क्यों छुपाई
सदा से हु तेरी नहीं हु पराई
नहीं हु पराई

तेरी आरज़ू ने ये हिम्मत बढ़ायी
दबी बात दिल की जुबां पे जो आयी
दबी बात दिल की जुबां पे जो आयी

ए जाने तमन्ना ए जाने बहार
ए जाने बहार

मैं हो जाऊ सड़के ये जी चाहता है
ये जी चाहता है
करूँ तुझको सज्दे ये जी चाहता है
ये जी चाहता है

तुझे दिल में राखलु ये जी चाहता है
ये हस्ती मिटा दू ये जी चाहता है
ये हस्ती मिटा दू ये जी चाहता है

ए जाने तमन्ना ए जाने बहार
ए जाने बहार
मुझे तुम मिले जिंदगी मिल गयी है

ए जाने गुलिश्तां ए मेरी जाने जाना
ए मेरी जाने जाना
तेरे प्यार से रौशनी मिल गयी है
ए जाने गुलिश्तां ए मेरी जाने जाना
ए मेरी जाने जाना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP