Mummy

थोड़ा यक़ीं तो उठा है इस दुनिया से, थोड़ा परेशान हूँ
जैसे शहर बदले, school बदले, मैं सबसे अनजान हूँ
जैसे कि लग के गले मैं किसी के
रो कर के बह जाना चाहूँ
जैसे कि चिड़-चिड़ मैं कर के किसी पे
खुद को ये समझाना चाहूँ

जैसे कि

बिल्कुल ठीक हूँ, एकदम सही हूँ
इतना भी सोचो मत mummy
हाँ, इम्तिहाँ थोड़े मुश्किल है इस बार
Oh, God, अब रो तो मत mummy

बिल्कुल ठीक हूँ, एकदम सही हूँ
इतना भी सोचो मत mummy
हाँ, इम्तिहाँ थोड़े मुश्किल है इस बार
Oh, God, अब रो तो मत mummy

बिल्कुल ठीक हूँ, एकदम सही हूँ
इतना भी सोचो मत mummy

दिल में भरे ग़म जो मेरे कोई समझता नहीं है
सीने से जो लगाता भी हूँ, दिल तक पहुँचता नहीं है

दिल में भरे ग़म जो मेरे कोई समझता नहीं है
सीने से जो लगाता भी हूँ, दिल तक पहुँचता नहीं है
दुनिया में किसको बड़ी सीखे दिल की ज़ुबाँ
सोच और सच में सफ़र दरमियाँ जो, मैं उसके दौरान हूँ
है बेदिली, फिर भी फ़ितरत जहाँ की, वादों से हैरान हूँ
जैसे लिहाफ़ ओढ़ कर ख्वाब का मैं
दुनिया से छुप जाना चाहूँ
जैसे कि बड़-बड़ मैं कर के किसी पे
सच को ही झूठलाना चाहूँ
जैसे कि

बिल्कुल ठीक हूँ, एकदम सही हूँ
इतना भी सोचो मत mummy
हाँ, इम्तिहाँ थोड़े मुश्किल है इस बार
Oh, God, अब रो तो मत mummy

बिल्कुल ठीक हूँ, एकदम सही हूँ
इतना भी सोचो मत mummy
हाँ, इम्तिहाँ थोड़े मुश्किल है इस बार
Oh, God, अब रो तो मत mummy
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE