ना dry हूँ ना मैं wet हूँ
बम भोले पी के set हूँ
मुझे गंगा पार करा दे
ना dry हू ना मैं wet हूँ
बम भोले पी के set हूँ
मुझे गंगा पार करा दे
तन का चलाऊ केवट
इस पार हुआ है sun set
उस पार मुझे पहुँचादे
गंगा पार करा दे
अंतर मन जैसे भीग भीग कर कुआँ हो गया है
ख्वाबों ख़याल सब सूख सूख कर धुआँ हो गया है
अंतर मन जैसे भीग भीग कर कुआँ हो गया है
ख्वाबों ख़याल सब सूख सूख कर धुआँ हो गया है
बहता कल कल सा किसी तरल सा मैं नदियों नालो में
कभी उड़ता फिरता चलता गिरता जंगल जंजालो में
ना wild ना मैं pet हूँ
कहीं बीच फसा कहीं set हूँ
मुझे एक तरफ सरका दे
मुझे गंगा पार करा दे
ना dry हूँ ना मैं wet हूँ
बम भोले पी के set हूँ
मुझे गंगा पार करा दे
तन का चलाऊ केवट
इस पार हुआ है sun set
उस पार मुझे पहुँचादे
गंगा पार करा दे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký