रात को आऊंगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
रात को आऊंगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
चोरी से आना चुपके से जाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी (तररा तररा तररा तररा)
रात को आऊंगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
चोरी से आना चुपके से जाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी (तररा तररा तररा तररा)
तेरे ख़यालों में खोया ये मन है
शादी का वादा है ना समझो fun है
मेरी तरफ से तो ये रिश्ता done है
दुनिया की ये जोड़ी तो number one है
दुनिया घुमाऊंगा मैं, ऐश कराऊंगा मैं
Disco ले जाऊँगा मैं, dinner कराऊंगा मैं
रातों को आना हमको सताना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी (तररा तररा तररा तररा)
आ आ आ आ आ आ
हो जाए जीवन में अब चाहे जो भी
दूल्हा बनूंगा मैं दुल्हन तू होगी
राधे शाम के जैसी है जोड़ी
तोड़े से भी जाएगी ना ये तोड़ी
मंदिर ले जाऊँगा मैं, पूजा कराऊंगा मैं
नारियल चढ़ाऊँगा मैं, चंदन लगाऊँगा मैं
मंदिर ले जाना पूजा कराना, करना नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी (तररा तररा तररा तररा)
मुंडा कमाल है मुंडा कमाल है, मुंडा कमाल है मुंडा
हो मुंडा
मुंडा कमाल है मुंडा कमाल है, मुंडा कमाल है मुंडा
ओ मेरे राजा तू बड़ा नटखट है
अपनी तो style यारा बस cut to [C7]cut है
पुत्तर शकल से तो लगता तू जट है
आशिक़ है या फिर तेरा अपना वट है
लस्सी पिलऊँगा मैं, पेड़े खिलाऊँगा मैं
मालिश कराऊंगा मैं, कुश्ती दिखाऊंगा मैं
करके बहाना हमको पटाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी (तररा तररा तररा तररा)
तुझसे शादी करूँगी, तुझसे शादी करूँगी (तररा तररा तररा तररा)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký