Yahi Woh Jagah Thi

यही वो जगह थी हमदम
दिल जहा लेके आए थे हम
यही वो जगह थी हमदम
दिल जहा लेके आए थे हम
तब से है लापता दिल
जाने क्यू खो गया दिल जानम
यही वो जगह थी हमदम

मुझे लगता है कोई था यहा
जिसने दिल है चुराया
दिल तो है मेरा भोला बेजुबाँ
हाए ना बच ने पाया
मेरे प्यारे दिल का बेचारे दिल का
होना है अब नजाने क्या आलम
यही वो जगह थी हमदम
दिल जहा लेके आए थे हम
तब से है लापता दिल
जाने क्यू खो गया दिल जानम
यही वो जगह थी हमदम

हे हे हे हे
हे हे आ हा हा हा हा
ढूँढे नही मिले कोई भी निशाँ
ऐसा भी क्या खोना
लाए क्या थे उसे तुम सचमुच यहा
ठीक से याद करो ना
वो जो प्यारा दिल है तुम्हारा दिल है
कही ना घर मे हो पड़ा madam
मुझको बता दो ये तुम
कैसे मानू दिल हुआ है गुम
चोर हो या सिपाही
लाए किसकी गवाही हो तुम
मुझको बता दो ये तुम

सुनेगा जो कोई मेरा दिल गया
लाखों बनेंगे अफ़साने
कहना मेरे दिल को दिल एक मिल गया
दोनो हुए है दीवाने

हुए पागल दोनो है घायल (हुए पागल दोनो है घायल)
दोनो दोनो दिलो का यू हुआ संगम (दोनो दोनो दिलो का यू हुआ संगम)

यही वो जगह थी हमदम
दिल जहा लेके आए थे हम
यही वो जगह थी हमदम
दिल जहा लेके आए थे हम
तब से है लापता दिल
जाने क्यू खो गया दिल जानम

यही वो जगह थी हमदम (हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE