Mujhko Thand Lag Rahi Hai

मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा
मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा
न जा न जा न जा न जा

आग दिल में लगी है
मेरे पास तू न आ
आग दिल में लगी है
मेरे पास तू न आ
न आ न आ न आ न आ

मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा

आग और पानी का संगम
हो तो क्या अंजाम हो
हो हो हो हो हो हो
आग और पानी का संगम
हो तो क्या अंजाम हो
आहा आहा आहा आहा

नाम दोनों का ज़माने
में बहुत बदनाम हो
आहा आहा आहा आहा
नाम दोनों का ज़माने
में बहुत बदनाम हो
आहा आहा आहा आहा

जो बदनामी का डर था
तो फिर प्यार क्यों किया
मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा
न जा न जा न जा न जा
आग दिल में लगी है
मेरे पास तू न आ

दूर रहना चाहिए
थोड़ा सा मुलाक़ात में
आहा आहा आहा
दूर रहना चाहिए
थोड़ा सा मुलाक़ात में
आहा आहा आहा

क्या कहा फिर से तो
कहना हाथ लेकर हाथ में
हो हो हो हो हो हो
क्या कहा फिर से तो
कहना हाथ लेकर हाथ में
आहा आहा आहा

होश में रहने दे
मदहोश न बना
आग दिल में लगी है
मेरे पास तू न आ
न आ न आ न आ न आ

मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा

क्या करूँ होठों पे
इस दिल के फ़साने आ गए
हो हो हो हो हो हो
क्या करूँ होठों पे
इस दिल के फ़साने आ गए
हा हा हा हा हा हा

दो मुलाकातों में
तुझको सौ बहाने आ गए
हे हे हे हे हे हे
दो मुलाकातों में
तुझको सौ बहाने आ गए
हे हे हो हो हो हो

लोग सुनते हैं सारे
आहिस्ता आहिस्ता
मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा
न जा न जा न जा न जा

आग दिल में लगी है
मेरे पास तू न आ
आग दिल में लगी है
मेरे पास तू न आ
न आ न आ न आ न आ

मुझको ठण्ड लग रही
है मुझसे दूर तू न जा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP