Mohabbat Aesi Dhadkan Hai

इस इंतेज़ार इ शौक को जनमो की प्यास है
इक शमा जल रही है तो वो भी उदास है
मोहब्बत ऐसी धड़कन है जो समझाई नहीं जाती
जो समझाई नहीं जाती
ज़ुबां पर दिल की बेचैनी कभी लाई नहीं जाती
कभी लाई नहीं जाती
मोहब्बत ऐसी धड़कन है

चले आओ
चले आओ
तक़ाज़ा है निगाहो का
चले आओ
चले आओ
तक़ाज़ा है निगाहो का
तक़ाज़ा है निगाहो का
किसी की आरज़ू ऐसे तो जो ठुकराई नहीं जाती
जो ठुकराई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है जो समझाई नहीं जाती
जो समझाई नहीं जाती
मोहब्बत ऐसी धड़कन है

मेरे दिल ने बिछाई है सज़दे आज राहो में
मेरे दिल ने बिछाई है सज़दे आज राहो में
सजदे आज राहो में
जो हालात आशिक़ी की है वो बतलाई नहीं जाती
वो बतलाई नहीं जाती
मुहब्बत ऐसी धड़कन है जो समझाई नहीं जाती
जो समझाई नहीं जाती
मोहब्बत ऐसी धड़कन है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE