Meri Ankh Phadakti Hai

मेरी आंख फड़कती है
मेरी आंख फड़कती है

दाई हैं या बाई हैं
दाई हैं या बाई हैं

बाई

तेरा साजन आने वाला हैं
तेरा साजन आने वाला हैं

छेल छबीला बांका सजना
प्रेम निशानी छोड़ गया
एक नज़र मे वो अंजना
दिल से रिश्ता जोड़ गया
छेल छबीला बांका सजना
प्रेम निशानी छोड़ गया
एक नज़र मे वो अंजना
दिल से रिश्ता जोड़ गया
याद हैं वो घड़ी और वो अजनबी
बावरी हो गयी प्यार मे उनके मैं

तेरा साजन आने वाला हैं
तेरा साजन आने वाला हैं

मेरी आँख फड़कती हैं

दाई हैं या बाई हैं
दाई हैं या बाई हैं

बाई

तेरा साजन आने वाला हैं
तेरा साजन आने वाला हैं

हाल बुरा दिल का कैसे
साजन को समझोउ मैं
बिन देखे भी रहा ना जाए
देखु तो शरमाउ मैं
हाल बुरा दिल का कैसे
साजन को समझोउ मैं
बिन देखे भी रहा ना जाए
देखु तो शरमाउ मैं
उलझन मे सखी
जान हैं आ फाँसी
क्या से क्या हो गयी प्यार मे उनके मैं

देख तेरा साजन आया हैं
देख तेरा साजन आया हैं
देख तेरा साजन आया हैं
देख तेरा साजन आया हैं
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE