Mere Toote Huye Dil Se

मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये पूछे
के तेरा हाल क्या है के तेरा हाल क्या है
मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये पूछे
के तेरा हाल क्या है के तेरा हाल क्या है

किस्मत तेरी रीत निराली

किस्मत तेरी रीत निराली
ओ छलिये को छलने वाली
फूल खिला तो टूटी डाली
जिसे उलफ़त समझ बैठा
मेरी नज़रों का धोखा था
किसी की क्या खता है
किसी की क्या खता है
मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये पूछे
के तेरा हाल क्या है के तेरा हाल क्या है

माँगी मुहब्बत पाई जुदाई

माँगी मुहब्बत पाई जुदाई
दुनिया मुझको रास न आई
पहले कदम पर ठोकर खाई
सदा आज़ाद रहते थे
हमें मालूम ही क्या था
महोब्बत क्या बला है
महोब्बत क्या बला है
मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये पूछे
के तेरा हाल क्या है के तेरा हाल क्या है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP