Mera Chhota Sa Dil Tune Chhina

मेरा छोटा सा दिल तूने छिना
हा हा तूने तूने ओ हसीना
दुहाई है दुहाई है
हाय रे हाय जाउ कहा
कैसी दिलबर काहे की हसीना
अरे मुझमे जो था जालिम तूने छिना
दुहाई है दुहाई है
हाय रे हाय जाऊ कहा कहा
ला ला ला ला

आँखों में है छाया हुआ
जब से तेरा हुस्ने जवा
सूजे नहीं दूजा कोई
तेरे सिवा ओ जाने जा
आजा ना जरा सिने से
तुझे लिप्तालू नाजमीना
कैसी दिलबर काहे की हसीना
अरे मुझमे जो था जालिम तूने छिना
दुहाई है दुहाई है
हाय रे हाय जाऊ कहा कहा
कहा कहा रे

प्यासी नजर फिर ले के तू
पापी मुझे देखे है क्या
होठों का रंग तू पी गया
चेहरे का रूप तू ले गया
मुझमें क्या रहा है बाकि
करे मुश्किल क्यों मेरा जीना
मेरा छोटा सा दिल तूने छिना
हा हा तूने तूने ओ हसीना
दुहाई है दुहाई है (ला ला ला ला)
हाय रे हाय जाउ कहा
कैसी दिलबर काहे की हसीना
अरे मुझमे जो था जालिम तूने छिना
दुहाई है दुहाई है
हाय रे हाय जाऊ कहा कहा
ला ला ला ला प रा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP