Aaj Hum Tum Donon Chup Rahenge

ए ए ए
ओ चुप रहो न
चुप पर क्यों
चुप
अच्छा चुप

आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे
आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे
न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे

आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे
आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे चुप
न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे
आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे (आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे)

मेरे सीने में धड़केगी तेरी चाहत
मेरे होठों पे होगी तेरी मुस्कान
मेरे सीने में धड़केगी तेरी चाहत
मेरे होठों पे होगी तेरी मुस्कान
तेरी आँखों से मेरे आंसू बहेंगे
तेरी आँखों से मेरे आंसू बहेंगे
न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे
आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे (आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे)

फूलो के तो हम तलबगार है
काँटों में भी हम हिस्सेदार है
फूलो के तो हम तलबगार है
काँटों में भी हम हिस्सेदार है
ख़ुशी हो या गम मिलकर सहेंगे
ख़ुशी हो या गम मिलकर सहेंगे
न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे
आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे (आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे)

प्यार में पिया मैं तुमसे रुठु हज़ार
मान जाऊँगी मैं तुम करना इंतज़ार
प्यार में पिया मैं तुमसे रुठु हज़ार
मान जाऊँगी मैं तुम करना इंतज़ार

तब तक हम क्या ज़िंदा रहेंगे आ
तब तक हम क्या ज़िंदा रहेंगे
न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे
आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे (आज हम तुम दोनों चुप रहेंगे)
न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे (न तुम कुछ कहना न हम कहेंगे)
आज हम तुम दोनों (आज हम तुम दोनों)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE