मस्ती मे जो निकली मूह से ऐसी वैसी बात
अरे मस्ती मे जो निकली मूह से ऐसी वैसी बात
उस बात को कभी किसी पर नही खोलना हा
कसम से नही बोलना धरम से नही बोलना
कसम से नही बोलना नही नही नही नही नही
बीती है जो तन्हाई मे तेरे संग ये रात
बीती है जो तन्हाई मे तेरे संग ये रात
इस बात को कभी किसी पर नही खोलना हा
कसम से नही बोलना धरम से नही बोलना
कसम से नही बोलना नही नही नही नही नही
कहना तू ना सबसे मेरा राज़
मुझको जग ना बोले धोखेबाज
आ ए छूना नही छूना नही
छूना अब ना पीके मेरे बाल
ऐसा फिर ना करना मेरा हाल
सुनो जी
बोलो भी
अरे बिनती है
क्या
यही के नही बोलना
जी तू भी नही बोलना
धरम से नही बोलना
नही नही नही नही नही
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)
हे कहा जाती हो
हम्म छोड़ो ना
हम्म हं
हम्म
कहदू चुपके चुपके इतनी बात
आए जल्दी जल्दी ऐसी रात
सजना तू तो ठहरा मेहमान
पड़ गयी मुश्किलों मे मेरी जान
सुनो जी
बोलो भी
अरे वादा है
अरे क्या
किसी से नही बोलूँगा
जी मैं भी नही बोलूँगी
कसम से नही बोलूँगा
धरम से नही बोलूँगी
नही नही नही नही नही
मस्ती मे जो निकली मूह से ऐसी वैसी बात
बीती है जो तन्हाई मे तेरे संग ये रात
इस बात को कभी किसी पर नही खोलुँगा हा
जी मैं भी नही बोलूँगी
कसम से नही बोलूँगा
धरम से नही बोलूँगी
नही नही नही नही नही
अ हा हा
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup