Na Hum Pagal Hain

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है
ए ए ए ए (ए ए ए ए)

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

हम मैनमौजी बाँदा है
अपुन का तो यही धँदा है

अरे झूमके नाचके गाना (अरे झूमके नाचके गाना)
किस्मत में लिखेला है (किस्मत में लिखेला है)

न हम पागल है
और न तो पीएल है

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

ये सरगम ये साज़ है
ये घुंघरू की झंकार है
दुनिया के बाजार में गीतों का
व्योपार है

वाह वाह (वाह वाह)

साया हो या धुप हो
हो बर्खा या चाँदनी
बस्ती बस्ती घूम के
हम तो छेड़े रागनी

क्या मज़े की ज़िन्दगी है (क्या मज़े की ज़िन्दगी है)
ये हमारी ज़िन्दगी (ये हमारी ज़िन्दगी)
हम बिंदास हा हा (हम बिंदास हा हा)

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

जीना तो है चार दिन
क्यों न जिले प्यार से
देना क्या संसार को लेना
क्या संसार से

वाह वाह (वाह वाह)

हम क्यों सोचें ज़िन्दगी
कांटा है या फूल है
जो भी मिले तक़दीर
हमको वही कबुल है

क्या है पना क्या है खोना (क्या है पना क्या है खोना)
क्या है रोना क्या हंसी (क्या है रोना क्या हंसी)
हम बिंदास्त (हम बिंदास्त)

हे न हम पागल है
और न तो पीएल है

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

न सोने की भूख है न
चाँदी की प्यास है
यार की यारी साथ है
यार की दौलत साथ है

वाह वाह (वाह वाह)

पॉकेट खाली माल से
दिल तो मालामाल है
वो चाहे जिस हाल में यारो
हम खुशहाल है

न गमो का गम है कोई (न गमो का गम है कोई)
न ख़ुशी की है ख़ुशी (न ख़ुशी की है ख़ुशी)
हम बिंदास (हम बिंदास)

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

अरे न हम पागल है
और न तो पीएल है

हम मनमोजी बाँदा है
अपुन का तो यही धँदा है

हे झूमके नाचके गाना
किस्मत में लिखेरा है

ल ल ल ल ला ला ला ला ला ल ला ला ला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP