मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझ पे मरती हूँ
सारी दुनिया से कह दूंगी
सारी दुनिया से कह दूंगी
तुझसे प्यार मैं करती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
अकेला तू है अकेली मैं हूँ
अकेलेपनसे जिया डरता है हाय
छुपता क्यों है बता दे दिलबर
हुस्न पे मेरे तू भी मरता है
मदहोशी छाई है दिल पे
अब तो बिलकुल होश नहीं
इसमें है तेरी भी खता यें
मेरा ही सब दोष नहीं
अब तो बस में शाम सवेरे
तेरी आहें भरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझ पे मरती हूँ
है है है है ला ला ला ला ला है
कवारी मैं हूँ कवारा तू है
रहेंगे कब तक कवारे सोचो हा
सुलगते दिल में बुझे जाते है
यह जलते अरमान हमारे सोचो
तेरी नज़र का तिर सनम
मेरे जिगर से पार हुआ
बेताबी के इस आलम में
अब जीना दुश्वार हुआ
तेरे लबों को चूम लूं आजा
लोगों से क्या डरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
सारी दुनिया से कह दूंगी
सारी दुनिया से कह दूंगी
तुझसे प्यार मैं करती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
मेरा दिल तेरा दीवाना
मैं तो तुझपे मरती हूँ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký