दिल के gate की nameplate पे
दिल के gate की nameplate पे लिखा है तेरा नाम
दिल के gate की nameplate पे लिखा है तेरा नाम
अरे तक तक थूक थूक तक तक थूक थूक
होती है सुबह शाम
बुबा बुबा तू महबूबा बुबा बुबा तू महबूबा
बुबा बुबा तू महबूबा बुबा बुबा तू महबूबा
दिल के gate की nameplate पे लिखा है तेरा नाम
तक तक थूक थूक तक तक थूक थूक
होती है सुबह शाम
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
जाने कैसे मिल गयी नज़रे कैसे हो गया प्यार
मुझको भी ये खबर नही दिल कैसे गयी मे हार
ना जाने तुमने कैसे सुन ली मेरे दिल की बात
अब तो जी करता है रहे तू हरपल मेरे साथ
मेरे लिए तो प्यार मोहब्बत
मेरे लिए तो प्यार मोहब्बत
हो गया पहला काम
अरे आधी रात को दिल मचले तो किसको दूं पैगाम
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
यूँही नही ओ जानम मैने तुजको किया कबुल
लाखो मे तुझको चुन के मैने की नही कोई भूल
जाने ये अहसास है कैसा जाने कैसी प्यास
प्यास भड़कती है ये और भी पाकर तुजको पास
कर ना सकेगा कोई भी जुदा
कर ना सकेगा कोई भी जुदा हमको उमर तमाम
हमने जिंदगी कर दी यारा एक दूजे के नाम
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
दिल के gate की nameplate पे लिखा है तेरा नाम
दिल के gate की nameplate पे लिखा है तेरा नाम
अरे तक तक
थूक थूक
तक तक
थूक थूक
होती है सुबह शाम
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
हे बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा
हम्म बुबा बुबा
मैं महबूबा
बुबा बुबा
मैं महबूबा