जानेजा, जानेजा माना अभी हो कमसीन
अजी ओ माना अभी हो कमसीन
और नादाँ हो तुम लेकिन एक जवान
दिल का अरमान हो तुम हो माना अभी हो कमसीन
और नादाँ हो तुम
लेकिन एक जवान दिल का अरमान हो तुम
हो हो माना अभी हो कमसीन
हे हे हे हे हो हो हे
हे जिस दिन आ जाओगी प्यार की राहों में
उस दिन दुनिया होगी मेरी बाहों में
अजी जिस दिन आ जाओगी प्यार की राहों में
उस दिन दुनिया होगी मेरी बाहों में
अरे प्यार की राहों से अनजान हो तुम
हो हो माना अभी हो कमसीन और नादाँ हो तुम
लेकिन एक जवान दिल का अरमान हो तुम हो
माना अभी हो कमसीन कुछुपुचु
बचपन के खिलने से जवानी आती है
भँवराआ जाये कली मुस्काती है
अजी बचपन के खिलने से जवानी आती है
भँवरा आ जाये कली मुस्काती है
गुलशन में एक ऐसी ही मुस्कान हो तुम
हो माना अभी हो कमसीन अजी माना अभी हो कमसीन
और नादाँ हो तुम लेकिन एक जवान
दिल का अरमान हो तुम हो माना अभी हो कमसीन
अरे माना अभी हो कमसीन
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup