Main To Pyar Se

मै तो प्यार से तेरे पिया मांग सजाऊंगी
तेरे अंगना यह सारी उमरिया बिताऊँगी
मैं तो प्यार से तेरे पिया मांग सजाऊंगी
तेरे अंगना यह सारी उमरिया बिताऊँगी

सज धज के मैं सवेरे सवेरे
महकी महकी करती हूँ फेरे
सज धज के मैं सवेरे सवेरे
महकी महकी करती हूँ फेरे
लगती हूँ कैसे तू भी तो देखे
खोल दे अँखियाँ साजन मेरे
तेरे हातों से
तेरे हातों से ये घुंघटा उठाऊँगी
तेरे अंगना यह सारी उमरिया बिताऊँगी
हो मैं तो प्यार से तेरे पिया मांग सजाऊंगी
तेरे अंगना यह सारी उमरिया बिताऊँगी

तोहे रख लूंगी जिया में बसाके
देखूँगी फिर सीस झुकाके
तोहे रख लूंगी जिया में बसाके
देखूँगी फिर सीस झुकाके
घर को तेरे जान के मंदिर
और मंदिर में तुझ को बिठा के
दिया गोरे गोरे
दिया गोरे गोरे तन का जलाऊँगी
तेरे अंगना यह सारी उमरिया बिताऊँगी
हो मैं तो प्यार से तेरे पिया मांग सजाऊंगी
तेरे अंगना यह साडी उमरिया बिताऊँगी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE