Meri Majbooriyan Pe

मेरी मजबुरियों पे
जहाँ चुप रहा
यह ज़मीन चुप रही
आसमान चुप रहा

मेरी मजबुरियों पे
जहाँ चुप रहा
यह ज़मीन चुप रही
आसमान चुप रहा

वक़्त पर काम
आयी न अपनी ज़ुबान
कौन कहता मेरे
दर्द की दास्ताँ
वक़्त पर काम
आयी न अपनी ज़ुबान
कौन कहता मेरे
दर्द की दास्ताँ
हम-सफर चुप रहे
कारवां चुप रहा
यह ज़मीन चुप रही
आसमान चुप रहा
मेरी मजबुरियों पे
जहाँ चुप रहा
यह ज़मीन चुप रही
आसमान चुप रहा

जब मुहब्बत की
दुनिया मिटाई गई
आसमान तक भी
मेरी दुहाई गई
ओ मेरा मालिक मेरा
राज़दान चुप रहा
यह ज़मीन चुप रही
आसमान चुप रहा
मेरी मजबुरियों पे
जहाँ चुप रहा
यह ज़मीन चुप रही
आसमान चुप रहा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP