Main To Chala Jidhar Chale Rasta

में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझे क्या खबर है कहा मेरी मंजिल
होगा कोई मेरा भी साथी
होगा कोई मेरा भी साथी
होगी कहीं तोह मेरी भी महफ़िल
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता

यह हुस्नो इश्क़ का जहा
यह शोख़िया यह मस्तिया
यह पर्बतो के कबीले यह बादलों की टोलियां
पूछती हैं मुझसे तू चला है किधर किधर किधर
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझे क्या खबर है कहा मेरी मंजिल
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता

मुझको इश्क़ बहरो से
इन् रंगीन नजरो से
मैंने चलना सीखा है दरिया के बेह्ते धारो से
यह गुनगुनाती वाडिया
यह फूलों भरी दलीय
ताज पहने बर्फ का यह जगमगती चोटिया
पूछती हैं मुझसे तू चला है किधर किधर किधर
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझे क्या खबर है कहा मेरी मंजिल
होगा कोई मेरा भी साथी
होगा कोई मेरा भी साथी
होगी कहीं तोह मेरी भी महफ़िल
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
ला ला ला ला
ला ला ल ल ला ला
हे हे हे हे हे
आ हा हा हा हा हा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE