Main Qayamat Hoon

मैं क़यामत हूँ अजी हा
मैं मोहब्बत हु अजी हा मैं मोहब्बत हु
जिसे लोग खुदा कहते है
हा जिसे लोग अदा कहते है
मैं क़यामत हूँ अजी हा मैं मोहब्बत हूँ

हुस्न है नाम मेरा मुझको सितम कहते है हा सितम कहते है
नाज़ के मारे हुए मेरी कसम खाते है
इश्क़ है नाम मेरा मुझको कर्म कहते है
हा कर्म कहते है प्यार के मारे हुए मेरी कसम खाते है
मैं वो हसरत हु जिसे आ आ आ मैं वो हसरत हु
जिसे लोग दुआ कहते है हा जिसे लोग दुआ कहते है
मैं क़यामत हूँ अजी हा मैं क़यामत हूँ

मैं जिसे एक झलक अपनी दिखा देती हूँ
हा दिखा देती हु उसकी बिगड़ी हुई तक़दीर
बना देती हूँ मैं जिसे एक झलक
अपनी दिखा देती हूँ हा दिखा देती हु
उसको खामोसी की तस्वीर बना देती हूँ
मैं वो जलवा हू जिसे आ आ आ मैं वो जलवा हूँ
जिसे लोग सजा कहते है हा जिसे लोग सजा कहते है
मैं मोहब्बत हु अजी हा मैं मोहब्बत हु

मैं जवानी हू मुझे दुनिया बला कहती है हा बला कहती है आ आ आ
मैं तमन्ना हु मुझे दुनिया दवा कहती है दवा कहती है हा आ आ आ
मैं मचल जाऊ तो गुलशन पे निखार आ जाये
हा निखार आ जाये मैं मचल जाऊ तो
सहरा में बहार आ जाये है हा बहार आ जाये
मैं वो मस्ती हु जिसे मैं वो हस्ती हु जिसे आ आ आ
मैं वो मस्ती हु जिसे लोग नशा कहते है
हा मुझे लोग वफ़ा कहते है
मैं क़यामत ह अजी हा मैं मोहब्बत हूँ
जिसे लोग अदा कहते है
हा जिसे लोग खुदा कहते है
मैं क़यामत हूँ अजी हा मैं मोहब्बत हु
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP