मैं और तू
मैं और तू कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू
मैं और तू कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू मैं और तू
याद है उस दिन तुमने
मेरी गेंद उछली थी
जब मैंने निशाना
मारा ताली बजायी थी
रुक जाओ तुम पास
हमारे मिलकर खेलेंगे
नए दोस्तों से हम
अपने बातें सीखेंगे
हो आज की बात कर न
यार भूले पिछली बाते
मैं और तू तू और
मई कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू मैं और तू
गिर गिर के जो रोये नहीं
वो आगे भड़ते है
कदम कदम करके
ही लोग छोटी चढ़ते है
बूंद बूंद से इस दुनिया
में सागर भरते है
छोटी मोटी चोटों से
हम कहा डरते है
हो नए सफर की नए डगर की
नयी नयी मुलाकातें
मैं और तू कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू तू और मै
इतनी जल्दी घुल जाओगे
किसने सोचा था
हमारे रंग में रंग जाओगे
ये किसने सोचा था
दिल मेरा अपना या मेरा
अब ये जग अपनाना है
आने वाले कल को तुमने
फुलो में सजाना है
हो मज़े के दिन होंगे
और होंगी मज़ेदार सी राते
मैं और तू तू और
मैं कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू तू और
मैं कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू मैं और तू
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup