Woh Dil Kahan Se Laoon

वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरी याद जो भुलादे
वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरी याद जो भुलादे
मुझे याद आने वाले
कोई रास्ता बतादे
वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरी याद जो भुलादे

रहने दे मुझको अपने
क़दमों की ख़ाक बनकर
रहने दे मुझको अपने
क़दमों की ख़ाक बनकर
जो नहीं तुझे गवारा
मुझे ख़ाक में मिलादे
वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरी याद जो भुलादे

मेरे दिल ने तुझको चाहा
क्या यही मेरी ख़ता है
मेरे दिल ने तुझको चाहा
क्या यही मेरी ख़ता है
माना खता है लेकिन
ऐसी तो ना सज़ा दे
वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरी याद जो भुलादे
मुझे याद आने वाले
कोई रास्ता बतादे
वो दिल कहाँ से लाऊँ
तेरी याद जो भुलादे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE